छपरा में एक ट्रक नकली सीमेंट जब्त ; चालक फरार, खलासी गिरफ्तार

छपरा में एक ट्रक नकली सीमेंट जब्त ; चालक फरार, खलासी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी अड्डा हाई स्कूल के समीप नकली सीमेंट लदे एक ट्रक को पुलिस ने सीमेंट कंपनी के सेल्स पदाधिकारी की शिकायत पर जब्त कर लिया. वहीं मौके से उस ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि चालक भाग निकलने में सफल रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बांगर ब्रांड का सीमेंट उस ट्रक से सप्लाई दिया जा रहा था. उसी बीच बांगर सीमेंट कंपनी का सेल्स पदाधिकारी भी उधर से गुजर रहा था.

जिसके बाद उसने ट्रक पर लदे सीमेंट के विषय में जानकारी हासिल करनी चाही और कागजात की मांग की गई तो चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. वहीं मौके पर उसने खलासी को दबोच लिया. जिसके बाद पता चला कि उसके कंपनी के ब्रांड का नकली सीमेंट उस स्थान पर लाकर सप्लाई दिया जा रहा था.

जिसके बाद उसके द्वारा इसकी सूचना डोरीगंज थाने को दी गई. सूचना पाकर थाने के ए एस आई जगरनाथ मांझी एवं बी एम पी जवान मौके पर पहुंच कर ट्रक पर लदे करीब 100 बोरा नकली सीमेंट को जब्त कर लिया. गिरफ्तार खलासी छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत शिव नगरी निवासी बताया गया है. पुलिस गिरफ्तार खलासी से पूछताछ कर रही है कि नकली सीमेंट कहां से लाया गया था और किस-किस दुकानदार को इसकी सप्लाई दी गई है. वहीं इस मामले में बांगड़ सीमेंट कंपनी के सेल्स पदाधिकारी के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़