CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे करंट लगने से एक दुकानदार समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के मोथहा रामपुर में टूट कर गिरे विद्युत तार के संपर्क में आने से 28 वर्षीय एक युवक की मौत मौके पर हो गई. मृतक गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शिव प्रसाद चौबे का पुत्र प्रेम चौबे बताया गया है.
घटना के संबंध बताया जाता है कि आज वह घर से कहीं जा रहा था, उसी बीच एक बंदर विद्युत पोल से कूदा. जिसके कारण टूट कर गिरे नंगे विद्युत तार की चपेट में आने से प्रेम कुमार चौबे की मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
वहीं दूसरी घटना में जिले के नयागांव थाना अंतर्गत गांधी चौक हसनपुर गांव में बीती देर रात्रि करंट लगने से एक दुकानदार की मौत हो गई. मृत दुकानदार स्थानीय थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी स्वर्गीय कामता प्रसाद जयसवाल का 32 वर्षीय पुत्र सेवालाल जायसवाल बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर में जनरल स्टोर की दुकान चलाता था. बीती रात घर में बिजली में आई खराबी के लिए दुकान के अंदर बिजली का तार ठीक कर रहा था.
उसी बीच उसे करंट का तेज झटका लगा और वह दुकान में ही अचेत हो गया. काफी देर बाद जब घरवाले उसे देखने के लिए दुकान में गए तो पाया कि वह मृत पड़ा हुआ है. जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.