CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनार गांव में फूल तोड़ने के दौरान एक बच्ची की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई. मृत बच्ची स्थानीय थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी राजू सिंह की 10 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी बताई गई है. मिली जानकारी के अनुसार सोनाक्षी कुमारी सोमवार की सुबह घर के पास ही फुल तोड़ने गयी थी.
जहां पैर फिसलने के कारण बगल के कुंआ में गिर गई. बच्ची के कुंआ में गिरने की सूचना मिलते ही वहां पर काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये तथा बच्ची को कुंआ से निकालने का कोशिश करने लगे. काफी मुश्किल से बच्ची को कुंआ से बाहर निकाला गया लेकिन उसके पहले बच्ची की मौत हो गई थी.
बच्ची के शव देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने-पीटने लगे. जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.