छपरा में एक बच्चे की पोखर में डूबने से हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र स्थित पोखर में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहरा बाजार निवासी दिलीप सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बताया गया है. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृत बालक का शव पोखर से बरामद होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार का छुट्टी होने के चलते वह घर से खेलने को बोलकर गया था. बहुत देर तक वापस नही आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो उसका शव तालाब से शव बरामद हुआ. वही साथ खेल रहे लड़को ने बताया कि मृत अजय साथ खेलने के दौरान शौच करने को बोलकर गया लेकिन बहुत देर तक नही आया तो घर जाने की बात सोचकर सब लोग खेल में व्यस्त थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़