Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र निवासी एक बिजली मिस्त्री की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मृत बिजली मिस्त्री मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह गांव निवासी जयप्रकाश सिंह का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार सिंह बताया गया है. हालांकि परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने उसके साथी तीन मजदूरों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

सूचना के बाद मौके पर दल बल के साथ पहुंचे मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने काफी मशक्कत और ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंदन कुमार बीती रात्रि अपने तीन अन्य साथियों के साथ बिजली बनाने के लिए पिकअप वैन से इसुआपुर की तरफ गया था.

जहां रात्रि में बिजली बनाने के दरम्यान किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसके तीन साथियों के द्वारा उसे आनन-फानन में एंबुलेंस व्यवस्था कर उसे मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद तीनों मजदूर उसके शव को एंबुलेंस से लेकर उसके घर पहुंचे. जबकि परिजनों ने उन्हें बंधक बना लिया और शव को एंबुलेंस के साथ लेकर एस एच-90 पर शव सहित एम्बुलेंस को खड़ा कर हत्या का आरोप लगा सड़क जाम कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

![]()
