छपरा में एक मजदूर की नदी में डूबने से हुई मौत

छपरा में एक मजदूर की नदी में डूबने से हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत सैदपुर गांव स्थित नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृत मजदूर दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी स्वर्गीय गंगा सागर पासवान का 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना पासवान बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह मजदूरी कर घर का भरण पोषण करता था. आज वह शौच करने के लिए नदी की तरफ गया था, जहां पैर फिसलने के कारण व गहरे पानी में चला गया. जिस कारण डूब कर उसकी मृत्यु हो गई.

 

इस घटना की सूचना मिलते ही घरवालों ने रोना-पीटना लग गया. वहीं खोजबीन के बाद शव को नदी से निकाला गया. जिसके बाद इस बात की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी. लेकिन उसको कोई संतान नहीं था.

Loading

22
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़