Chhapra Desk – छपरा जिले के डेरनी थाना अंतर्गत सोंधी नदी में एक युवक का शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर डेरनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला. तदुपरांत शव की शिनाख्त स्थानीय थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी वीर बहादुर राय के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश राय के रूप में की गई. इस सूचना के मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया.
वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला नदी में डूबने का प्रतीत होता है, लेकिन परिवार वालों के द्वारा हत्या का अंदेशा भी व्यक्त किया जा रहा है. क्योंकि मुकेश दो-तीन दिनों से घर से लापता था. परिवार वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच बुधवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि सोंधि नदी से मुकेश का शव बरामद किया गया है.
इस मामले में परिवार वालों का कहना था कि उसके नाक और मुंह से ब्लड भी निकला हुआ है. ऐसी स्थिति में डूबने से मौत हुई है या हत्या की गई है, यह स्पष्ट कर पाना फिलहाल संभव नहीं है. वैसे समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. क्योंकि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह-संस्कार के लिए गए हैं. वहीं इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि युवक की मौत डूबने से हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.