Chhapra Desk – छपरा में एक युवक की करंट लगने से स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल युवक खैरा थाना क्षेत्र के नगरा गांव निवासी चौकी नट का 40 वर्षीय पुत्र लड्डू नट बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव में एक पेड़ से लकड़ी तोड़ रहा था. इसी बीच पेड़ की डाल तोड़ने वाला बांस पेड़ के समीप से गुजर रहे नंगे विद्युत तार की चपेट में आ गया. जिसके कारण बस में आग लग गई और वह युवक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर पर किया गया है. वहीं सदर अस्पताल में उसकी लगातार बिगड़ रही स्थिति के कारण परिवार वालों में रोने पीटना लग गया इस दौरान परिवार वालों ने बताया कि सूखी लकड़ी तोड़ने के दौरान बास के साथ उनके शरीर में भी आग लग गई. जिसके कारण वह झुलस गये.