छपरा में एक युवक की करंट लगने से हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत धनगढ़ा गांव में एक युवक की मौत घर में बिजली का काम करने के दौरान करंट लगने से हो गई. मृतक बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगढ़ा गांव निवासी जवाहिर राम के 35 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश राम में हुई है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

परिजनों ने बताया कि वह घर में बिजली से संबंधित कुछ कार्य कर रहा था. तभी करंट लगने से वह अचेत हो गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद साथ आये परिजन में चीख पुकार मच गई.

परिजनों ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश गुजरात मे रहकर नौकरी करता था. कुछ दिनों से गांव में आया हुआ था. जहां घर में बिजली का काम करने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़