छपरा में एक युवक की चंवर के पानी में डूबने से हुई मौत

Chhapra Desk-  छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लोहरी गांव स्थित चंवर के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरी निवासी वकील राय का 24 वर्षीय पुत्र शंभु राय बताया गया है. बताया जाता है कि वह युवक सुबह शौच जाने के लिए गांव के चंवर की तरफ गया था. जहां खेत में लगे पानी में पैर फिसल गया और वह चंवर के गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण डुबने से उसकी मृत्यु हो गई.

वहीं उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. घर के परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शौच करने जाने के दौरान लोहरी गांव निवासी शंभू राय की डूबकर मौत हुई है. शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़