छपरा में एक युवक की धा’रदार हथि’यार से मार’कर नि’र्मम ह’त्या

छपरा में एक युवक की धा’रदार हथि’यार से मार’कर नि’र्मम ह’त्या

CHHAPRA DESK –  सारण जिले मे हत्याओं का सिलसिला जारी है. प्रतिदिन किसी न किसी गांव में किसी की हत्या हो रही है. ताजा मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से आया है. जहां मोहर्रम के जुलूस में एक युवक की धारदार हथियार से मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मृत युवक एक ऑर्केस्ट्रा में काम करता था. आज सुबह खेत में उसके शव को देखकर यह बात गांव में आग की तरह फैल गई.

जिसके बाद उस युवक की पहचान की गई. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. उसका शव मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्ण कुदरिया पूरब टोला से बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पूरब टोला गांव निवासी जैनूदीन साह के 20 वर्षीय पुत्र नवी हसन के रूप में हुई है. सूचना के मिलते ही जहां घरवालों में कोहराम मच गया.

वही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में परिजनों ने बताया कि युवक रात्रि में मोहर्रम के गवांरा में गया था. वहीं से देर रात्रि में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया.

सुबह ग्रामीणों के द्वारा शौच करने जाने के दौरान खेतों में युवक का शव फेंका पाया गया. मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन ने युवक की शिनाख्त की. वही घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. युवक गांव में ही आर्केस्ट्रा में काम करता है. वही परिजनों के द्वारा आर्केस्ट्रा संचालक पर ही हत्या करने का आरोप लगाया हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़