Chhapra Desk – सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में विगत 2 अप्रैल को प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की गला रेतकर हत्या के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और कोपा बाजार के समीप मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृत युवक कोपा थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी श्याम बाबू शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शर्मा था. इस मामले में परिजनों के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद थाना पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
लेकिन परिजन उन अभियुक्तों के परिवार वालों की गिरफ्तारी को लेकर भी मांग पर अड़े रहे. जिसको लेकर उनके द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. वहीं सूचना के बाद कोपा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी रही. गिरफ्तार नामजद अभियुक्तों में नितेंद्र शर्मा का पुत्र साहिल शर्मा तथा संतोष कुमार शर्मा का पुत्र विशाल कुमार शर्मा शामिल है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रह रहा था, जो कि उस लड़की के घर वालों को नागवार गुजर रहा था. जिसको लेकर गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी. उसका शव गांव स्थित हरदेव बांध नहर के समीप से बरामद किया गया था. इस मामले में मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद साहिल कुमार शर्मा एवं विशाल कुमार शर्मा दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जबकि परिजन उनके परिवार के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.