Chhapra Desk – छपरा जिले के पानापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्गो पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं दूसरा युवक घायल हो गया.मृत युवक तरैया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव निवासी मलेश्वर राम का 26 वर्षीय अविवाहित पुत्र संतोष राम बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक उसी गांव का विक्रमा राम का 21 वर्षीय पुत्र नीरज राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों चचेरे भाई एक ही बाइक से अपने रिश्तेदारी में महम्मदपुर मोड़ जा रहे थे. उसी दौरान रसौली गांव के समीप उनकी बाइक से एक नीलगाय टकरा गयी.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं दोनो को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाये जहां चिकित्सकों ने संतोष राम को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल नीरज राम को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.