Chhapra Desk – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में हुए बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र निवासी 37 वर्षीय रमेश राय बताया गया है. वहीं घायल युवक उमेश राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि निपनिया गांव निवासी रमेश राय तथा उमेश राय अपनी मोटरसाइकिल से भकुरा भीठी आ रहे थे.
तभी बंगरा शिव मंदिर के पास अज्ञात वाहन से टकरा गए. जिससे घटना स्थल पर ही रमेश राय की मृत्यु हो गई. जबकि उमेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तड़पता देख अपनी गाड़ी से आ रहे जिला परिषद सदस्य छविनाथ सिंह वहां रुके तथा घायल 35 वर्षीय उमेश राय को अपनी गाड़ी में लादकर सीएचसी लाए, जहां चिकित्सा प्रभारी विजय किशोर के देखरेख में उनका इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वही इसुआपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. लोगों ने बताया कि रमेश तथा उमेश भकुरा भीठी में पलदारी का कार्य करते हैं.घटना की खबर सुनते ही परिजन सीएचसी आए तथा अपने 35 वर्षीय बेटे को गंभीर हालत में देखकर चित्कार मार कर रोने लगे. घटना की खबर पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पनालाल राय पूर्व मुखिया राम प्रकाश दास बीडीसी सदस्य रितेश गुप्ता पहुंचे तथा रोते बिलखते परिजन को सांत्वना दिया.