CHHAPRA DESK – सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर गांव में एक युवक की मारपीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में युवक की मां के द्वारा हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हालांकि स्थानीय लोगों में चर्चा है कि उसकी मौत गिरकर हुई है. अब पुलिस जांच में लगी है कि यह हत्या या दुर्घटना. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के पृथ्वीनगर निवासी 30 वर्षीय मनोज साह बताये गये हैं.
ग्रामीणों की माने तो वह किसी कारणवश कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. हालांकि मृतक मनोज साह की माता सीमा देवी ने अपने फर्दबयान में हत्या करने के विरुद्ध तीन लोगों को नामजद किया है. थाना को दिए गए अपने फर्ज बने उन्होंने बताया है कि काली मंदिर में दोनों मां-बेटा पूजा करने के लिये गये थे कि उसी बीच ताजपुर पृथ्वीनगर निवासी सोनु मांझी एवं रमेश मांझी तथा बनपुरा गांव निवासी रंजीत रस्तोगी तीनों आये तथा गडांसी-लाठी से उसके पुत्र के सिरपर मारकर जख्मी कर दिया.
मृतक के पिता शत्रुध्न साह एवं ग्रामीणों के सहयोग से मनोज साह को पीएचसी लहलादपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. वहां भी उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.