Chhapra Desk – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में एक युवक को चाकू से गोदने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली उसके सिर में मारी गई है. इस बात की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृत युवक सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी मोहम्मद शक्कर खान का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुंतजीर खान बताया गया है. उसका शव भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार स्थित महमूद आलम के हाते से बरामद किया गया है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में ले लिया है.
वही मृत युवक के कमर से एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
युवक को घर से बुलाकर दोस्तों ने ही की हत्या
इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मुंतजीर का नौनिहाल छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में है, जहां अक्सर आने जाने के कारण कुछ स्थानीय युवकों के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. इसी दौरान उसके द्वारा नई बाजार निवासी एक दोस्त को कुछ रुपए उधार दिए गए थे. परिवार वालों के अनुसार बीती रात्रि उस युवक के द्वारा उसे उधार की रकम लौटाने की बात कही गई तो मुंतजीर नई बाजार पहुंचा, लेकिन रात तक उसका कुछ अता पता नहीं चला. वहीं शुक्रवार की सुबह उसका शव नई बाजार स्थित महमूद आलम के हाते से बरामद किया गया.
पुलिस खंगाल रही मुंतजीर का अपराधिक इतिहास
इस मामले में भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि मुंतजीर के शव की तलाशी के दौरान उसके कमर से एक पिस्टल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि वह पूर्व में दो बार जेल जा चुका है. पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना था कि मुंतजीर को अपराधी घोषित करने के लिए उसकी हत्या के बाद उसके कमर में पिस्टल रख दिया गया है. अगर उसके पास पिस्टल होता तो वह आत्मरक्षा में गोली जरूर चलाता.
फिलहाल यह मामला जांच का विषय है. पुलिस छानबीन में लगी है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.