छपरा में एक युवक को मारपीट कर मोबाइल एवं 5000 नकद की लूट

छपरा में एक युवक को मारपीट कर मोबाइल एवं 5000 नकद की लूट

CHHAPRA DESK- छपरा जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में एक युवक को मारपीट कर जख्मी करने के बाद बदमाशों ने उसके पॉकेट से 5,000 नकद एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है.

जोसके बाद बदमाश फरार हो गए. वहीं जख्मी हालत में युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी युवक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कट्सा गांव निवासी बलिराम राय का 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

इस घटना के संबंध में जख्मी युवक के पिता बलिराम राय ने बताया कि बीती रात्रि उनका बेटा चंदन घर लौट रहा था तभी अंधेरे का लाभ उठाकर हमला कर दिया और मोबाइल छीनने के बाद उसके पॉकेट से ₹5000 भी निकाल लिए. जिसका विरोध करने पर बदमाशों के द्वारा उसकी जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई. जिसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए.

लेकिन अंधेरा होने के कारण किसी बदमाश की पहचान नहीं हो सकी है. उनके द्वारा अपने जख्मी बेटे को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

Loading

11
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़