CHHAPRA DESK – छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत सहाजितपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना में 60 वर्षीय एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी मौत पीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई. मृत वृद्ध स्थानीय थाना क्षेत्र के सहाजितपुर कल्याण गांव निवासी सोहाब महतो का 60 वर्षीय पुत्र ईश्वर महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को उसी विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई. उस दौरान विपक्ष के कुछ लोगों के द्वारा ईश्वर महतो के पीठ पर चाकू से तीन बार किया गया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं देर शाम उपचार के दौरान पीएमसीएच में उस वृद्ध की मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों एवं ग्रामीणों ने सहाजितपुर गांव के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते हैं सहाजितपुर, बनियापुर एवं कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. वही समाचार प्रेफण तक ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे.