छपरा में एक वृद्ध की नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की मौत गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के बाड़वे गांव निवासी स्वर्गीय बैजनाथ राय का 62 वर्षीय पुत्र सियाराम राय बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीते दिन गांव स्थित गंडक नदी में स्नान करने के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे थे. जिसके बाद घर वाले उनकी खोजबीन में लगे हुए थे.

इसी बीच दरियापुर थाना अंतर्गत दूसरे गांव स्थित गंडक नदी से बुधवार की संध्या एक शव बरामद किया गया. इस सूचना के बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो शव की पहचान की गई और परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया। वहीं सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

इस दौरान मृतक के पुत्र ने बताया कि गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई थी, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. उनका शव गांव से 4 किलोमीटर दूर नदी से बरामद किया गया जिसके बाद उन्हें पता चला कि वह उनकी मौत हो गई है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़