CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लोहरी गांव में घर से बुलाकर एक अधेड़ की मार पीट कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लोहरी गांव निवासी स्वर्गीय इन्द्रदेव महतो का 55 वर्षीय पुत्र रविंद्र महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि कुछ लोग रविंद्र महतो के घर पहुंचे और उसे बुलाकर ले गए. जिसके बाद वह रात्रि में घर वापस नहीं लौटा. उन्हें रविवार की सुबह सूचना मिली के रविंद्र महतो बगीचे में पड़े हुए हैं. जिसके बाद वे वहां पहुंचे और देखा कि उनकी सांसे चल रही है. जिसके बाद परिवार वाले उन्हें उठाकर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. इस मामले में मृतक के पुत्र राजेंद्र कुमार के द्वारा मुफस्सिल थाना को दिया गया फर्द बयान में तीन-चार नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.