छपरा में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत ; जांच में जुटी पुलिस

Chhapra Desk – छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी दशरथ राय का 50 वर्षीय पुत्र राजकिशोर राय बताये गये है. वहीं इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीती रात घर पहुंचने के बाद भोजन करने के बाद सो गये. सुबह में उनके नहीं जगने पर घरवालों के द्वारा उसे उन्हें जगाया गया तो पाया गया कि वह मृत पड़े हुए हैं.

तब घरवालों में रोना-पीटना शुरू हो गया. जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची इसुआपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वही उनकी संदिग्ध मौत से परिवार वाले भी परेशान हैं. इस मामले में इसुआपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव में राज किशोर राय की संदेहास्पद मौत हुई है.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल इस मामले में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़