CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत औढा गांव मे एक युवक की संदिग्ध स्थिति मे मौत हो गई. गुरुवार को एक स्थानीय युवक की अचानक तबियत खराब हो गई. परिजन व स्थानीय लोग उसे गड़खा सीएचसी लेकर गये, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घरवालों में कोहराम मच गया. मृत युवक गड़खा थाना क्षेत्र के औढा गांव निवासी स्व कमरुद्दीन खां का 40 वर्षीय पुत्र अलाउद्दीन खां बताया जाता है.
वैसे गांव में ऐसी चर्चा है कि उसकी मौत शराब पीने से हुई है लेकिन कोई भी ग्रामीण मौत किस कारण व कैसे हुई यह बताने से परहेज कर रहा है. वही स्थानीय लोगो व गांव वालो का आरोप था की शराब पीने से मौत हुई है. इस सूचना के मिलते ही गड़खा थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पहुंच जांच प्रताल मे जुट गई. वहीं उसके मौत की सुचना मिलते ही घर मे चीख पुकार व थोरी देर के अफरातफरी का महौल हो गया. मौके पर पहुंचे गड़खा थाना अध्यक्ष के द्वारा इसकी सुचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई.
सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाना अध्यक्ष, छपरा सदर एसडीओ व गड़खा सीओ मौके पहुंचे व स्थानीय निवासी देवनारायण राय, भाजपा नेता सुनिल मांझी के साथ मृतकों के परिजनो को समझा बुझा कर शांत कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं मौके छापेमारी कर पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है.