CHHAPRA DESK – छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत दिलिया रहीमपुर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुछ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक शराब कारोबारी की मौत पुलिस कस्टडी में उपचार के दौरान छपरा सदर अस्पताल में हो गई. मृत शराब कारोबारी रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला निवासी विष्णु महतो का 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश महतो है, जो कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालपुर का मूल निवासी बताया गया है.
उसके परिवार वालों ने स्वीकार किया है कि वह खूब दारू पीता था और अनिल महतो के लिए भट्ठी पर दारू बनाता था. पकड़े जाने पर वही उसका बेल भी करवाता था. 8 अगस्त को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद शराब नहीं मिलने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और बीती रात्रि उन्हें सूचना मिली कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब है और उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के क्रम में आज सुबह उसकी मौत हुई है. हालांकि पुलिस के द्वारा उसकी मौत का कारण बीमारी बताया गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह बीमार था और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है.