छपरा में एटीएम कार्ड बदलकर 40,000 की हेरा फेरी

Chhapra Desk – छपरा जिले के अमनौर थाना अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित एस बी आई एटीएम पर कार्ड बदलकर ₹40000 की फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया है.इस मामले में पीड़ित उपभोक्ता अमनौर हनारायण निवासी लालजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में उसके द्वारा शाखा प्रवंधक व थाना को भी शिकायत दी है. उनका आरोप है कि  मंगलवार की दोपहर अपने पड़ोसी मोहमद शाहजाद नामक लड़का को अपना एटीएम देकर रूपये निकाल कर लाने के लिये भेजा था.

जहां काॅलेज रोड स्थित एसबीआई एटीएम में शाहजाद ने रूपये निकालने से पहले बैलेन्स पता करने के लिये एटीएम कार्ड लगाया था. जहां एटीएम मशीन से कोई निर्देश नहीं मिलने पर पीछे खड़े दो व्यक्ति में एक ने कहा कि एटीएम गलत लगा रहे हो. तब उसने एटीएम निकाल लिया. साथ ही  हाथ की सफाई दिखाते हुए दूसरा एटीएम थमाकर चलते बना. जिसके कुछ देर बाद जब उसने देखा कि उसके एटीएम कार्ड पर दूसरा नाम लिखा हुआ है.

तब उसने इस बात की सूचना उनको दी और वह भागे-भागे बैंक पहुंचे और शाखा प्रबंधक से इस धोखाधड़ी की जानकारी दी. तब तक दस-दस हजार करके 40,000 से अधिक रुपए की निकासी उसके खाते से हो चुकी थी. जिसके बाद बैंक द्वारा एटीएम कार्ड को लॉक किया गया. वहीं इस मामले में आवेदन के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़