छपरा में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत ; सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन

Chhapra Desk –  छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत nh-19 मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसों में एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका उपचार पीएमसीएच में चल रहा है. छपरा-सोनपुर मुख्य मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चतुरपुर पंचायत के सीताबगंज बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एन एच-19 बालू ओवरलोडेड ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने के कारण चालक वाहन को नही संभाल पाया और विपरित दिशा मे जा हरपुरनंद निवासी 63 वर्षीय अनिरुद्ध सिंह पिता स्व रामकृपाल सिंह व चतुरपुर निवासी कमलावती देवी उम्र 37 वर्ष पति त्रिभुवन राम, राहुल कुमार पिता त्रिभुवन राम उम्र 12 को रौंद दिया.

जिसमे 63 वर्षीय अनिरुद्ध सिंह की घटना स्थल परही मौत हझ गई. वहीं दो की हालत गंभीर देख मौजूद ग्रामीणो ने सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा दोनो की नाजुक हालत देखते हुए पटना मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणो ने मुख्य सङक मार्ग को जाम कर दिया. जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. वही मौके का फायदा उठाकर बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़कर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा की मांग करते हुए ओवर लोडेड बालू के ढुलाई मे प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे.

इस घटना के सुनते ही नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम अपने दल बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जा ले लिया. इस घटना के बाद सोनपुर सीओ अनुज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर सुदर्शन कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पशुपति साह,भाजपा नेता रवि रंजन सिंह, चतुरपुर के मुखिया, अनेक वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, विकास मित्र संदीप कुमार, नितीश कुमार सहित अनेक लोगो ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क मार्ग को तो जाम से मुक्ति दिलाया.

वहीं पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. जहां इलाज के दौरान ही 12 वर्षीय राहुल कुमार की भी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. जबकि परिवार जनों को रो -रो के हाल बेहाल है.

Loading

Accident Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़