छपरा में कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

छपरा में कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र से कट्टा के साथ फोटो वायरल करना युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब उसकी पहचान कर पुलिस उसे पकड़ कर जेल भेज दी. मामला इसुआपुर थाना के रामपुर अटौली पंचायत के महूली गांव का है. जहां पंकज मांझी नामक 20 वर्षीय युवक ने व्हाट्सएप डीपी में अपने फोटो के साथ कट्टा लहराते हुए लगाया था.

फोटो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई तथा उसके पहचान में लग गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया कि वायरल पिक्चर के आधार पर उसकी पहचान की सत्यापन की गई तो पता चला कि वह लड़का महुली निवासी तिवारी मांझी का 20 वर्षीय पुत्र पवन मांझी है. पहचान के आधार पर पुलिस पवन को गिरफ्तार करने गई तो वह दरवाजे पर ही मिल गया. उस समय भी उसके कमर में कट्टा मौजूद था. पुलिस पंकज को गिरफ्तार कर थाने लाई तथा उसे जेल भेज दिया.

Loading

41
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़