छपरा में करंट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत

छपरा में करंट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत

CHHAPRA DESK –  छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी बाजार में बिजली के करंट की चपेट में आने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत ह़ गई. मृत मिस्त्री स्थानीय थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी अखिलेश शर्मा बताया गया है. अचेत अवस्था में ग्रामीणों ने अखिलेश शर्मा को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि वह थाना क्षेत्र के टेहटी बाजार स्थित अपनी वेल्डिंग दुकान दुकान पर कुछ कार्य कर रहा था. दुकान से निकलने के दौरान बिजली तार के चपेट में आने से तेज झटका लगा और वह अचेत हो गया, जिसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई.

अखिलेश शर्मा की मौत के खबर पाकर घर में चीख पुकार मच गई. पत्नी और पुत्री रो रो कर हाल बेहाल हो गया. मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है. सबसे बड़ी बेटी का उम्र पंद्रह वर्ष है. धरने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़