CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाने की पुलिस ने धोबवल गांव में छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए एक पिकअप पर लदे 26 पैकेट सरकारी चावल को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धोबवल गांव में एक परिवार द्वारा सरकारी चावल के कालाबाजारी का धंधा किया जा रहा है. सूचना मिलने ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस वहां पहुंची और पिकअप पर लदे 26 पैकेट चावल को जब्त कर लिया.
वही कारोबारी मंटू साह को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद प्रभारी प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार पानापुर थाने पहुचे एवं मामले की जांच की. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि यह पूरा परिवार इस धंधे को अंजाम देता है. इस मामले में उन्होंने मंटु साह, संतोष साह, पिंटु कुमार साह एवं मंजू देवी के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वही जब्त चावल को जनवितरण विक्रेता को जिम्मेनामा पर सौप दिया गया है.