छपरा में कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 54 बोरा चावल जब्त ; ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

Chhapra Desk – सारण जिले के डोरीगंज थाना पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 54 बोरा चावल सहित ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि डीलर गरीबो के अनाज की कलाबाजारी चोरी छिपे रात मे कर रहा था. वह चावल के बोरे को ट्रैक्टर पर लोड कर बेचने जा रहा था. जिसकी भनक लगते ही गांव के लोगो ने इसकी सूचना डोरीगंज थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना पुलिस ने डीलर के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया व ट्रैक्टर पर लदे कुल 54 बोरे चावल के पैकेटो के साथ ट्रैक्टर जब्त कर चालक कोटवापट्टी रामपुर निवासी विकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना सदर आपूर्ति पदाधिकारी मनीषा सिह को दी. जिसकी सूचना मिलने के बाद थाने पहुंचे सदर एम ओ ने बड़हारा महाजी के पैक्स अध्यक्ष पृथ्वी राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध मे सदर एम ओ मनीषा सिह ने बताया कि कुल 54 बोरे चावल के पैकेट जिसे देर रात ट्रैक्टर पर लोड कर चालक पैक्स डीलर पृथ्वी राय  के निर्देश पर चोरी छिपे बेचने जा रहा था. स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पैक्स डीलर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जब्त कुल 54 बोरे चावल के पैकेटो का जिम्मेनामा बना चिरांद पंचायत के जन वितरण विक्रेता सत्यनारायण सिह को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़