CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र स्थित श्रीपाल बसंत गांव में किराना व्यवसायी की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. उसका शव किराना दुकान से ही बरामद किया गया है. मृत व्यवसायी गड़खा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत गांव निवासी स्वर्गीय भृगुनाथ सिंह का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह बताया गया हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका गांव के ही कुछ लोगों के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था.
जिसको लेकर कुछ युवक उसके दुकान पर पहुंचे और विवाद के बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद वह फरार हो गए. तब तक उसकी मां दुकान पर पहुंची तो देखा कि वह मृत पड़ा हुआ है. जिसके बाद इस बात की सूचना गड़खा थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया. इस मामले में मृतक की मां गायत्री कुंवर के द्वारा गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में गड़खा थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का शव उसके किराना दुकान से ही बरामद किया गया है. उसके गले पर रस्सी से गला घोंटने के निशान पाए गए हैं.