Chhapra Desk – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाथा किशुनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब ग्रामीणों ने कुएं में छुपा कर रखे गए दो राइफल को बरामद किया. दोनों राइफल को प्लास्टिक में लपेट कर उसे अच्छी तरह पैक कर कुएं में डाला गया था ताकि, वह सुरक्षित रहे. लेकिन कुए की उड़ाही के दौरान मामला खुल गया. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा कुएं से बरामद दोनों राइफल को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना के किशुनपुर भाथा ब्रम्हस्थान के समीप स्थित एक कुएं की उड़ाही के दौरान कुएं के अंदर हथियार दिखाई देने लगा. कुएं के अंदर हथियार दिखते ही गांव में खलबली मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना भेल्दी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कुएं से बरामद दोनो राइफल को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है.
वही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि किसी अपराधी के द्वारा ही दोनों राइफल को छुपाने को लेकर उसे प्लास्टिक में अच्छी तरह से पैक कर कुएं में डाल दिया गया था. लेकिन, कुएं की उड़ाही के दौरान मामला खुल गया.