CHHAPRA DESK – छपरा जिले में कोरोना का ब्रेक प्रारंभ हो गया है. विगत 1 सप्ताह में जिले से 26 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. 4576 जांच से 03 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि बीते दिन 4194 मरीज से 02 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे.
इस प्रकार 03 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 26 तक पहुंच चुकी है. सभी लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. इस प्रकार एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ते हुए नजर आ रहा है.
जिले में बढ़ रही कोरोनावायरस मरीजों की संख्या को देखकर प्रतिदिन लगभग 4 से 5000 मरीजों का जांच किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में सतर्कता और कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है. लापरवाही भारी पड़ सकती है.