CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर ककरिया गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद आनन फाशन में उसे दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शीघ्र ही पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी गांव निवासी मुन्ना सहनी का 25 वर्षीय पुत्र सुधीर साहनी बताया गया है. कितने के संबंध में बताया जाता है कि सुधीर अपने गांव के समीप गडरिया गांव में स्थित खेल मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था.
उसी बीच किसी बात को लेकर उसका स्थानीय कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ और उसके साथ मारपीट करने के बाद एक युवक ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ते देख आनन-फानन में उसे शीघ्र दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिघवारा एवं दरियापुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दिघवारा थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली लगने से उस युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.