छपरा में खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा ; सदर प्रखंड के अनेक गांवों का आरा-छपरा पुल से संपर्क टूटा ; बाढ़ का पानी पहुंचने से बढ़ी परेशानी

छपरा में खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा ; सदर प्रखंड के अनेक गांवों का आरा-छपरा पुल से संपर्क टूटा ; बाढ़ का पानी पहुंचने से बढ़ी परेशानी

CHHAPRA DESK – गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बुधवार को पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया. इसके साथ ही गंगा दियारे स्थित घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. खासकर पशुपालक ज्यादा परेशान हैं.

छपरा सदर प्रखंड के दियारा  के रायपुर बिंदगावां, कोटवा पट्टी रामपुर तथा बरहरा महाजी पंचायतों का आरा-छपरा ब्रिज से सड़क संपर्क भंग हो गया है. इस संबंध में सदर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष कोटवा पट्टी रामपुर पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण दियारा के लोगों के घरों में आना-जाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सरकार द्वारा राहत कार्य तथा नाव की व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहे हैं.

वही सदर के तटीय इलाकों में मूसेपुर पंचायत का नेहाल टोला का सड़क से संपर्क भंग हो गया है. वही सिंगाही डुमरी, मूसेपुर तथा गड़खा प्रखंड के आधा दर्जन गांव  जलमग्न हो गये हैं.
इस संबंध में सदर अंचलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बाढ़ को लेकर संबंधित क्षेत्रों का दौरा किया हूं. बाढ़ को लेकर नाव की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि हर संभव मदद के लिए जिला प्रशासन तैयार है.

Loading

21
E-paper