छपरा में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

छपरा में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK- सारण जिले के पानापुर प्रखंड में खाद की कालाबाजारी सहित अपनी ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है.

वही बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है. समाज में नफरत का बीज बोया जा रहा है. किसान यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं. जबकि कालाबाजारी करने वाले इसे दोगुनी कीमत पर पिछले दरवाजे से बेच रहे हैं. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र की इस पूंजीवादी एवं फासीवादी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. बाद में उन्होंने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा.

उनकी प्रमुख मांगो में खाद की कालाबाजारी पर रोक, लाइसेंसी दुकानों की जांच कराने, आवास योजना के बकाये राशि का भुगतान करने, दलित बस्ती में बने सामुदायिक शौचालयों को चालू कराने, शराब के नाम पर निर्दोष लोगों को फंसाना बंद करने, वृद्धा पेंशन की राशि पांच हजार रुपये मासिक करने आदि शामिल है.क्षधरना को प्रखंड सचिव नागेंद्र प्रसाद, अनुज कुमार दास, विजय सिंह, संतोष कुमार, वीरेंद्र राय, सुशील पाण्डेय, मिन्टु कुमार, रविन्द्र मांझी, सुरेंद्र पासवान, विपिन साह, देवकली देवी, ललिता देवी आदि ने भी संबोधित किया.

Loading

E-paper