छपरा में खेत से घर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा ; सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन

Chhapra Desk – छपरा जिले के मकेर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्रदर्शन जारी था और सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी. मृत महिला मकेर थाना क्षेत्र के अंजनी गांव निवासी दीप नारायण सिंह की 60 वर्षीय पत्नी शिव दुलारी देवी बताई गई है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने गांव में मक्के की खेत पर गई थी. वहां से वापस घर लौट रही थी तभी मुख्य मार्ग किसी अनियंत्रित बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं उसके मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया और लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मकेऋ थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.

जिसके बाद लोग मानने को तैयार हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इस मामले में मकेर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान पर अज्ञात बोलेरो वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

Loading

E-paper