CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के असोइयां गांव में खैनी मांगने को लेकर उठे विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली उस युवक के दाहिने हाथ के पंजे में लगी, जिससे वह युवक जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन फानन में उसे रेफरल अस्पताल मढौरा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.
जख्मी युवक मढौरा थाना क्षेत्र के सिहोरियां पोखरी पर निवासी स्वर्गीय द्वारिका साह का 32 वर्षीय पुत्र जनार्दन साह बताया गया है. वह बीती देर रात्रि असोइयां गांव के समीप तीन चार साथियों के साथ घर लौट रहा था. तभी खैनी मांगने को लेकर हुए विवाद में मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने उसके उपर गोली चला दी. गोली जनार्दन केदाहिने हाथ की उंगली में लगी.
जिससे जनार्दन साह जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर मढौरा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस ने एक कट्टा एवं एक बाइक बरामद कर लिया. घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई छपेमारी में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है. डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.