CHHAPRA DESK – छपरा जिले के गौरा ओपी अंतर्गत विशुनपुरा गांव में एक हैवान पति के द्वारा गर्भवती पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. गर्भवती पत्नी के पेट पर चाकू से वार करने के बाद भी वह उसे लगातार चाकू से गोदता रहा. अपने मायके में रह रही महिला के चीखने चिल्लाने पर उसके मायके वालों ने हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
घटना बीती देर रात्रि की बताई जा रही है. मृत महिला मढौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर सदा राय के टोला निवासी मुमताज अंसारी की पत्नी साजिया खातून बताइ गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि साजिया खातून की शादी 4 वर्ष पूर्व मढौरा थाना क्षेत्र निवासी मुमताज अंसारी से हुई थी. दोनों में करीब 1 वर्ष से लड़ाई झगड़े शुरू हुए थे.
इसी बीच वह एक माह के गर्भवती भी हुई. जिसको लेकर कुछ माह पहले वह आपने मामा मोहम्मद नेहाल अली के साथ गौरा ओपी क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में रहती थी. 2 दिन पूर्व उसका पति उसके मामा के घर पहुंचा और उसे साथ ले जाने की बात कही. जिस पर उसके मामा और परिवार के लोग समझे कि वह सुधर गया है. लेकिन वह अपनी पत्नी को गर्भ गिराने की बात पर आ रहा अड़ा रहा. जिसके कारण वह पति के साथ नहीं गई.
जिसके बाद उसका पति यह कह कर चला गया कि वह बाहर कमाने जा रहा है. लेकिन रात्रि 12:00 बजे वह पुन: चाकू लेकर उनके घर में प्रवेश किया और अकेले सो रही साजिया के ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. उसके चीखने-चिल्लाने पर उसके मामा और नाना नानी उस कमरे में पहुंचे तो देखा कि मुमताज अपनी पत्नी को चाकू से गोदे जा रहा है. जिसके बाद उन लोगों ने उसे पकड़ लिया और इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.
जिसके बाद गौरा ओपी अध्यक्ष ने दल बल के साथ पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पंचनामा की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद घर वालों में रोना पीटना लगा हुआ है.