CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेत कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. हालांकि घटनास्थल के समीप से ही हत्या में प्रयुक्त किया गया रक्त रंजित फसुली भी बरामद किया गया है. समाचार प्रेषण तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है. मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी चंवर में गला रेतकर हत्या के बाद फेंके गये युवक के शव की सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जांच-पड़ताल में युवक की पहचान नही हो पायी है. घटना के विषय में ग्रामीणों में बताया कि चंवर में घास काटने गांव के बच्चे गये थें. वही पर शव देख बच्चों ने शोर मचाया. मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिसने वहां पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
शराब पीने के बाद उसकी की गई थी हत्या
घटनास्थल से बरामद शराब के पैकेट एवं ग्लास के साथ गर्दन रेतने वाला फसुली बरामद होने से ऐसा प्रतीत होता है कि उस युवक को घटनास्थल पर ले जाकर शराब पिलाने के बाद फसुली से उसकी गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक का शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है.