छपरा में गृहस्वामी को बंधक बना हथियार के बल पर ₹3.50 लाख की डकैती ; घरवालों के साथ की मारपीट

छपरा में गृहस्वामी को बंधक बना हथियार के बल पर ₹3.50 लाख की डकैती ; घरवालों के साथ की मारपीट

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत रणपट्टी गांव में डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना हथियार के बल पर ₹3.50 लाख की डकैती को अंजाम दिया है. इस मामले में स्वामी गौरीशंकर प्रसाद ने बताया कि रात्रि में करीब आधा दर्जन हथियारबंद डकैत छत के रास्ते उनके घर में प्रवेश किये और घरवालों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर उनसे लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर डकैतों के द्वारा बच्चों और महिलाओं के ऊपर भी कट्टा तान दिया गया.

वहीं गले पर चाकू रखकर घर के अलमीरा के चाबी की मांग कर अलमीरा में रखे करीब ₹3.50 लाख मूल्य के आभूषण एवं कीमती सामानों को लूट लिया गया. हालांकि विरोध करने पर अपराधियों द्वारा घर के कुछ सदस्यों पर चाकू से हमला भी किया गया. जिनका उपचार निजी स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है. इस मामले में गृहस्वामी के शिकायत पर मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में गृहस्वामी के द्वारा करीब ₹3.50 लाख मूल्य के आभूषण एवं कीमती सामानों के लूटपाट की बात बताई गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़