CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत ई-किसान भवन में आयोजित रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात किसानों ने गेहूं का बीज लेने के लिए जमकर हो हंगामा किया. बताया जाता है कि सुबह से ही बीज का वितरण शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था. दोपहर के समय लगभग एक दर्जन बीज के पैकेट शेष बचे थे जबकि लाइन में पांच दर्जन से ज्यादा किसान खड़े थे.
बीज समाप्त होते देख पहले बीज लेने के लिए किसानों में होड़ शुरू हो गयी एवं वे बीज के बोरे पर कब्जा जमाने लगे. जिससे वहां अफरातफरी मच गयी और वितरण कार्य रोकना पड़ा. कृषि समन्वयक उदय शंकर सिंह ने किसी तरह किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने बताया कि आपूर्ति होने के बाद पुनः बीज वितरण किया जाएगा.