CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत खोदाईबाग गांव में गैर कानूनी रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में बम विस्फोट के बाद तीन मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया. वहीं चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा तफरी मच गई. इस धमाके में 5 लोगों की मौत मौके पर हो गई. बम बना रहे युवक का दोनों हाथ और दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए. घटनास्थल पर सिर्फ उसका जला हुआ शरीर पाया गया. वहीं मलबे के अंदर से 2 महिला ए पुरुष एवं एक बच्चे का शव रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान निकाला गया.
बताया जाता है कि खैरा थाना अंतर्गत खोदाई बाग गांव स्थित उस बिल्डिंग में गैरकानूनी तरीके से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. उसी क्रम में पटाखा बनाने के दौरान एक बम बांधने के क्रम में विस्फोट कर गया. बताया गया था कि बम इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई और जिसके बाद वह बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ा. देखते ही देखते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई. इस धमाके के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर उस पटाखा फैक्ट्री में इतना शक्तिशाली बम कैसे बनाया जा रहा था. बताते चले कि खैरा क्षेत्र में फैक्ट्री में बम बनाने के दौरान विष्फोट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व में भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
बम ब्लास्ट में मरने वालों की सूची
छपरा के खैरा थाना अंतर्गत खोदाईबाग गांव में गैर कानूनी रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट करने से मरने वालों में स्वर्गीय रहमतुल्लाह मियां उर्फ तेनु मियां की 60 वर्षीय पत्नी मीना बेगम, उनका 35 वर्षीय पुत्र मुलाजिम मियां, उनकी पत्नी शबाना खातून , तेनु मियां का 24 वर्षीय पुत्र साबिर मियां एवं सीतलपुर गांव निवासी सिराजुद्दीन का 5 वर्षीय पुत्र शहजाद शामिल है.
दो बच्चा समेत तीन पटना रेफर
छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किए जाने वालों में फिरोज अहमद की 30 वर्षीय पत्नी तनुजा खातून, मुलाजिम मियां की 6 वर्षीय पुत्री सोना एवं 5 वर्षीय पुत्र अशरफ मियां शामिल हैं.
छपरा सदर अस्पताल में भर्ती
इस बम धमाके में घायल तीन लोगों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. जिनमें रियाजुद्दीन मियां की 24 वर्षीय पत्नी अफसाना खातून, 6 वर्षीय पुत्र इमाम हुसैन एवं 4 वर्षीय पुत्री कैनात परवीन शामिल हैं.