CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत राजापट्टी डुमरसन में बीती रात्रि चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काट डाला. जिसके बाद लाखों रुपए लेकर चंपत हो गये। हालांकि इस बात की भनक उस समय पुलिस को नहीं लगी. घटना की सूचना पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बताते चलें कि मशरक थाना अंतर्गत राजापटी डुमरसन में एटीएम मशीन के दुकान का शटर तोड़ चोर भीतर घुस गये और एटीएम को गैस कटर से काट कर एटीएम मशीन में लोड रूपये चोरी कर लिया. एटीएम इंचार्ज अशोक साह ने बताया कि 27 मई को एटीएम में कैश रखा गया था. कितना रूपये था और कितना रूपये चोरी हुआ है.
अधिकारी ही बता सकते है. एटीएम काट कैश चोरी की सूचना राजापट्टी डुमरसन में आग की तरह फैली. थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस पदाधिकारियों के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे है. हालांकि फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका है.