छपरा में घर की दीवार गिरने से किशोरी गंभीर ; पीएमसीएच रेफर

छपरा में घर की दीवार गिरने से किशोरी गंभीर ; पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव में एक घर की दीवार गिरने से उसमें दबकर एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल किशोरी को आनन-फानन में गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जहां सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल किशोरी गड़खा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव निवासी मदन महतो की 12 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी बताई गई है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर का दीवार जोड़ा गया था और अचानक गिर गया है. जिसमें ममता कुमारी उस दीवार के नीचे दब गई. जिसकी वजह से गंभीर चोट आई है.

वहीं सदर अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि उस किशोरी की स्थिति काफी नाजुक है. वह गैस्पिंग में आ चुकी थी. जिसके कारण से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़