CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत आर्य नगर गिरी टोला मोहल्ला में भूमि विवाद को लेकर एक युवक को घर से बुलाकर पिटाई के बाद जहर खिलाकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत युवक छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर गिरी टोला मोहल्ला निवासी विनोद गिरी का 42 वर्षीय पुत्र रामू गिरी बताया गया है. बताया जाता है कि वह मोहल्ला स्थित मंदिर पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसे परिवार वालों के द्वारा उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। इस मामले में मृत युवक की पत्नी जानकी देवी के द्वारा पड़ोस के 6 लोगों के खिलाफ मारपीट और जहर देकर हत्या किए जाने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि आज सुबह में उसके पड़ोस के लोग घर आकर उसके पति को बुलाकर ले गए थे. देर संध्या उन लोगों को जानकारी मिली कि मंदिर पर वह अचेत पड़े हुए है और मुंह से झाग निकल रहा है. जिसके बाद वे लोग आनन-फानन में उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.