CHHAPRA DESK – छपरा में अपराधी बेखौफ और बेलगाम होने लगे हैं. कब कहां और किस घटना को अंजाम दे देंगे यह कह पाना मुश्किल हो गया है. ताजा मामला सारण जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत कटेया बाजार की है. जहां, बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर उसे गोली मारी है. आननफानन में उसे एकमा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया.
लेकिन, परिजन जख्मी युवक का उपचार निजी चिकित्सालय में करवा रहे हैं. गोली लगने से जख्मी युवक जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी राजेंद्र राय का 27 वर्षीय पुत्र पिंटू राय बताया गया है. गांव वालों के अनुसार पिंटू अपने घर पर था तभी कुछ युवक पहुंचे और उसे घर से बुलाकर बाहर ले गए.
जिसके बाद उसके ऊपर गोली चला दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह लोग फरार हो गए और जख्मी हालत में पिंटू को एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे रेफर किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची जनता बाजार थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
वहीं जख्मी युवक भी किसी बदमाश को पहचाने से इंकार कर रहा है. जिसके कारण मामला पेचीदा हो गया है. फलस्वरूप इस घटना के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है कि आखिर उन लोगों ने उसे घर से कैसे बुलाया और कैसे उसे गोली मारी. वही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.