छपरा में चाकू गोदकर महिला की हत्या ; शव की हुई शिनाख्त

छपरा में चाकू गोदकर महिला की हत्या ; शव की हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत भखुरा भिट्टी एस एच-90 के समीप चाकू से गोदकर महिला की हत्या के बाद फेंके गए शव के मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि शव की पहचान में पुलिस को घंटों लग गए. जिसके बाद शव की शिनाख्त हुई. मृत महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी जगदीश राय की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है.

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. हालांकि परिजन इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. वहीं बनियापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की पिटाई के बाद चाकू गोदकर हत्या की गई है. जिसके बाद शव को एस एच-90 स्थित भखुरा भिट्टी गांव के समीप फेंका गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़