छपरा में चार घरों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर ; जमीन हो गई खाली

छपरा में चार घरों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर ; जमीन हो गई खाली

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मालखाना चौक पर जिला प्रशासन के द्वारा चार घरों पर बुलडोजर चलाया गया. ममला अतिक्रमण का है. जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया था लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. आज जैसे भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन का बुलडोजर वहां पहुंचा, वे लोग अपना सामान समेटने लगे.

जिसके बाद जिला प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से चारों घरों को जमींदोज कर दिया. मौके पर छपरा नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट के रूप में छपरा सदस्य सत्येंद्र कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. जिला प्रशासन पूरी तैयारी में आया था और भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर किसी के द्वारा विरोध नहीं किया गया.

पंप हाउस को अतिक्रमण कर चार लोगों के द्वारा बना लिया गया था घर

बताते चलें कि छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मालखाना चौक स्थित प्राचीन पंप हाउस के बंद होने के बाद उसकी जमीन पर अतिक्रमण कर चार लोगों के द्वारा घर बना लिया गया था और जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी उनके द्वारा खाली नहीं किया जा रहा था. जिसको देखते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन का बुलडोजर उन चारों घरों पर चला और चारों घरों को जमींदोज कर दिया गया. हालांकि इस मामले में मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद सीओ एवं पदाधिकारी भी बयान देने से कतराते रहे.

 

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़