छपरा में जल्लाद पिता ने डंडे से पीटकर तोड़ा पुत्री का हाथ ; बचपन बचाओ आंदोलन एवं चाइल्डलाइन ने कराया मुक्त

छपरा में जल्लाद पिता ने डंडे से पीटकर तोड़ा पुत्री का हाथ ; बचपन बचाओ आंदोलन एवं चाइल्डलाइन ने कराया मुक्त

 CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत मनोहर कन्हौली मठिया गांव से बचपन बचाओ आंदोलन एवं चाइल्डलाइन की संयुक्त टीम के द्वारा एक बच्ची को उसके जल्लाद पिता से मुक्त कराया है. जिसके बाद उस जख्मी बच्ची का उपचार कराने के बाद उसे चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा गया. जिसके द्वारा फिलहाल उस बच्ची को बालिका गृह में आवासित किया गया है. रेस्क्यू टीम में बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर अर्जित अधिकारी, छपरा चाइल्ड लाइन से विकास मिश्रा एवं बनियापुर थाना से आरती शर्मा के सास पुलिस बल के जवान शामिल थे.

बताते चलें कि बनियापुर थाना क्षेत्र के मनोहर कन्हौली मठिया गांव निवासी जलेश्वर पुरी के द्वारा अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ बराबर मारपीट की जाती थी. विगत सप्ताह उस जल्लाद पिता के द्वारा डंडे से पीटकर उस बच्ची का बाया हाथ तोड़ दिया गया था. जिसके बाद उस बच्ची के द्वारा इस बात की सूचना दिल्ली निवासी अपनी मौसी रेखा देवी को दी गई और रेखा देवी के द्वारा इस बात की सूचना बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर अर्जित अधिकारी को टेलीफोन के माध्यम से दी गई. जिसके बाद अर्जित अधिकारी के द्वारा इस बात की जानकारी छपरा चाइल्डलाइन को दी गई और वह पटना से छपरा पहुंचे जहां चाइल्डलाइन के साथ वह बनियापुर थाना की मदद से उस बच्ची के घर पहुंचे. जहां बच्ची की हालत देखकर वह द्रवित हो गए. उस दौरान पीड़ित बच्ची ने उन्हें बताया कि उसकी मां विकलांग है और वह बचपन से ही दिल्ली अपने मौसी के घर रहती थी, जहां वह इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई करती थी. लेकिन विगत 14 मई को अपने घर आई थी और जब उसके द्वारा पुनः जाने की बात कही गई तो उसके पिता और उसकी दादी के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद उसने घर से भागने का मन बना लिया और इसी क्रम में उसके पिता के द्वारा डंडे से पीटकर उसका बाया हाथ तोड़ दिया गया. जिसके बाद वह लाचार हो गई और अपनी मौसी को इस बात की सूचना दी. इस दौरान चाइल्ड लाइन एवं पदाधिकारियों को उसके द्वारा बताया गया कि 2 सप्ताह में उसकी 4 बार डंडे से पिटाई की गई है और उसके द्वारा अपने शरीर के जख्म को दिखाया गया. जिस पर बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए बनियापुर थाने में जलेश्वर पुरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के साथ ही बच्ची को उस परिवार से मुक्त कराया. क्योंकि बच्ची के द्वारा बार-बार कहा जाना था कि वह यहां नहीं रहना चाहती है. जिसके बाद उस बच्ची को छपरा चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया गया. जहां से फिलहाल उसे बालिका गृह में आवासित कराया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़