CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत नटवर परशुराम के बघार झगरूआ चंवर से एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद यह बात गांव में आग की तरह फैल गई, लेकिन उस महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम कक्ष में सुरक्षित रखा जाएगा.
उस महिला के गले पर काला धब्बा का निशान भी पाया गया है. हालांकि पुलिस उसकी मौत का कारण लू लगना बतला रही है. लेकिन यह जांच का विषय है कि उसकी मौत गले पर गहरे जख्म के कारण हुई है या लू लगने से हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इससे मौत से पर्दा उठ सकेगा. वहीं बघार से शव का मिलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
फिलहाल यह जांच का विषय है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि झगरूआ चंवर में एक महिला का शव होने की सूचना के बाद उसे जब का पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.